अंबाला:कृषि विभाग के अतिरिक्त निदेशक ने शुक्रवार को दूसरे प्रदेशों और जिलों से आने वाले कृषि उपकरणों और वाहनों का नाकों पर औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जांच की कि जिले में प्रवेश करने वाले वाहनों को पूर्ण रूप से सैनिटाइज किया जा रहा है या नहीं. इसके साथ साथ उन्होंने किए जा रहे लेबर फ्लू टेस्ट का जायजा लिया.
प्रदेश के अंदर फसल कटाई के साथ-साथ उसके खरीद भी शुरू की जा रही है . इसी सिलसिले में कृषि विभाग के अतिरिक्त निदेशक आर एस सोलंकी ने अंबाला में औचक निरीक्षण किया.
कृषि विभाग के अतिरक्त निदेशक ने किया अंबाला में औचक निरीक्षण इस संबंध में कृषि विभाग के अतिरिक्त निदेशक आर एस सोलंकी ने बताया कि अंबाला में कृषि विभाग ने 22 नाके लगा रखे हैं. जहां से दूसरे जिलों और प्रदेशों से कृषि उपकरण वाहन और इनके साथ-साथ चालक परिचालक और लेबर आ रहे है. इन सभी वाहनों को अच्छे से सैनिटाइज और साथ आये लोगों का फ्लू टेस्ट भी लिया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि उसके बाद ही उन्हें प्रवेश दिया जा रहा है. कृषि विभाग अतिरिक्त निदेशक ने बताया कि रोजाना 70 से 80 वाहन इन नाकों से गुजर रहे हैं. किसानों को किसी भी तरह की समस्या ना आए कृषि विभाग इसका भी पूरा ख्याल रख रही है.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन 2.0: हरियाणा में टेलीविजन पर पढ़ेंगे 12वीं क्लास तक के बच्चे