हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दिल्ली में ब्रेकअप के बाद गर्लफ्रेंड पर चाकू से हमला करने वाला आरोपी अंबाला से गिरफ्तार - गर्लफ्रेंड पर चाकू से हमला

दिल्ली में महिला दोस्त से ब्रेकअप के बाद चाकू से हमला करने वाले आरोपी को दिल्ली पुलिस ने अंबाला से दबोच लिया है. लड़की पर चाकू से हमला करने के बाद आरोपी सुखविंद्र मौके से फरार हो गया था. घटना के बाद पीड़ित महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. क्या है पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर... (Woman attacked with knife in Delhi)

Woman attacked with knife in Delhi
दिल्ली में महिला दोस्त पर चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार.

By

Published : Jan 4, 2023, 5:10 PM IST

अंबाला: दिल्ली में ब्रेकअप के बाद गर्लफ्रेंड पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी को दिल्ली पुलिस ने अंबाला से गिरफ्तार किया है. घटना दिल्ली के आदर्श नगर की है, जहां आरोपी ने दोस्त ने अपनी महिला मित्र पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया था. टेक्निकल सर्विलांस से पता चला कि आरोपी दिल्ली से अंबाला भाग गया था. (Woman attacked with knife in Delhi Adarsh Nagar)

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सुखविंद्र सिंह की करीब पांच साल पहले पीड़ित लड़की से दोस्ती हुई थी, लेकिन लड़की के परिजनों को ये रिश्ता मंजूर नहीं था जिसके चलते लड़की ने सुखविंद्र से दूरी बनानी शुरू कर दी थी. वहीं, गुस्साए सुखविंद्र ने सोमवार को लड़की पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. आरोपी ने लड़की पर चाकू से कई बार हमले किए. वहीं, पुलिस ने घायल अवस्था में लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई थी. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार विभिन्न स्थानों पर दबिश दे रही थी. (Delhi Police in Ambala)

वहीं, आरोपी खुद को बचाने के लिए दिल्ली से भाग कर अंबाला में छुपा हुआ था. मंगलवार की रात पुलिस ने लोकेशन के आधार पर अंबाला में दबिश दी और आरोपी सुखविंद्र को धर दबोचा और बुधवार सुबह कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए आरोपी को साथ लेकर दिल्ली रवाना हो गई. पुलिस के अनुसार आरोपी सुखविंद्र की पांच साल पहले लड़की से दोस्ती हुई थी. (Delhi Police Arrested Accused from Ambala)

क्या है पूरा मामला: पीड़ित लड़की ने पुलिस के दिए अपने बयान में कहा है कि जब आरोपी उससे मिला तब वह कोचिंग जा रही थी. उसे उम्मीद नहीं थी कि वह उस पर हमला करेगा. आरोपी किसी बात पर चर्चा करने के बहाने उसे एक गली में ले गया और उसपर अचानक चाकू से हमला करना शुरू दिया.

ये भी पढ़ें:पानीपत के मौलवी की उत्तर प्रदेश में हत्या, शव को निर्माणाधीन मकान में दबाया, ऐसे हुआ खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details