हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला:24 घंटे में सुलझी ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी, 19 वर्षीय युवक की हत्या का आरोपी गिरफ्तार - अंबाला 19 साल युवक हत्या

अंबाला सीआईए वन ने 19 साल के युवक की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया है. बीते रोज युवक के सिर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

murder mystery solved ambala
19 वर्षीय युवक की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 21, 2021, 2:09 PM IST

अंबाला: बढ़ते अपराध को रोकने और आरोपियों की पकड़ के लिए अंबाला पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में अंबाला सीआईए वन की टीम ने हत्या के एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी कंवर सिहं मोहड़ा गांव का रहने वाला है.

दरअसल, रजनीत नगर निवासी अपूर्व ने पुलिस को शिकायत दी थी कि किसी अज्ञात शख्स ने पिघरी फार्म के पास उसके 19 वर्षीय भाई के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी है. अपूर्व की शिकायत पर पुलिस की ओर से अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

ये भी पढ़िए:अंबाला में 19 वर्षीय युवक की गोली मारकर की हत्या

कोर्ट में पेश कर आरोपी को रिमांड पर लेगी पुलिस

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जिम्मेदारी सीआईए वन के पुलिस दल को सौंपी दी. जिसके बाद सीआईए वन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सिर्फ 24 घंटे के अंदर ब्लाइंड हत्या के मामले को सुलझा लिया. फिलहाल आरोपी कंवर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिसे पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेनी की तैयारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details