अंबाला: बढ़ते अपराध को रोकने और आरोपियों की पकड़ के लिए अंबाला पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में अंबाला सीआईए वन की टीम ने हत्या के एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी कंवर सिहं मोहड़ा गांव का रहने वाला है.
दरअसल, रजनीत नगर निवासी अपूर्व ने पुलिस को शिकायत दी थी कि किसी अज्ञात शख्स ने पिघरी फार्म के पास उसके 19 वर्षीय भाई के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी है. अपूर्व की शिकायत पर पुलिस की ओर से अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.