हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नशीले पदार्थ के साथ आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा दो दिन की पुलिस रिमांड पर - हिंदी समाचार

अंबाला के बराड़ा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 1100 नशीली गोलियां और 310 कैप्सूल भी बरामद किए गए हैं.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Jul 20, 2019, 9:27 AM IST

अंबाला: गुप्त सूचना के आधार पर अंबाला के बराड़ा क्षेत्र की पुलिस ने उगला गांव के राहुल नाम के एक युवक को नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया है. बराड़ा थाने के एसएचओ सतीश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि उगला गांव का रहने वाला राहुल यूपी से नशीले पदार्थ लेकर आ रहा है. जिसके बाद तुरंत नाकाबंदी कर युवक को गिरफ्तार किया गया. आरोपी के पास से 1100 नशीली गोलियां और 310 नशीले कैप्सूल्स बरामद हुए हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

आरोपी को शनिवार को कोर्ट में पेश कर दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. इसके अतिरिक्त बराड़ा थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि पिछले 26 दिनों के भीतर बराड़ा पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने के मामले में पांच केस दर्ज किए गए हैं, जिनमे से तीन उगला गांव के हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details