अंबाला: नगर निगम से मिलने वाली एनडीसी के विरोध में आम आदमी पार्टी अंबाला के कार्यकर्ता विनोद धीमान पिछले 3 दिन से अनशन पर बैठे हुए थे. आखिरकार पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री चौधरी निर्मल सिंह व राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता पहुंचे और विनोद धीमान का अनशन खत्म कराया. इस दौरान उन्होंने अंबाला नगर निगम के अधिकारियों को लेकर नाराजगी जताई और मौजूदा सरकार पर भी जमकर बरसे.
ये भी पढ़ें :सिलेंडर के बढ़ते दामों को लेकर अंबाला में AAP का प्रदर्शन, ऐसे जताया विरोध
पिछले 3 दिन से नगर निगम के बाहर विनोद धीमान अनशन पर बैठे हुए थे. यह अनशन एनडीसी व निगम में फैमिली आईडी जैसे कई अन्य मुद्दों के विरोध में रखा गया था और आज आखरी दिन आप पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील गुप्ता भी अनशन पर पहुंचे. उन्होंने अधिकारियों को जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि मेयर और विधायक दोनों की मिलीजुटी सरकार है, पूरी जनता को प्रमाण देने की जरूरत नहीं है. ये झूठ पर बनी सरकारें हैं.
पहले भी कई बार भर्ती के नाम पर यह जनता से झूठ बोल चुके हैं. इस मौके राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि अंबाला के विधायक और मेयर के संरक्षण में ही अधिकारियों द्वारा यह भ्रष्टाचार की कहानी चलाई जा रही है. पिछले लगभग तीन-चार दिन से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता विनोद धीमान इस भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए अनशन पर बैठे हुए हैं. भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हर तरफ केवल भ्रष्टाचार है.