हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

AAP नेता सुशील गुप्ता का दावा, पंजाब में हमारी सरकार है, 2024 में हरियाणा में सरकार बनते ही दिलायेंगे SYL का पानी - SYL wather dispute in haryana

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता (aap rajya sabha mp sushil gupta) ने सूबे की मनोहर सरकार पर जमकर हल्ला बोला. हरियाणा सरकार और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की नीयत पर सवाल खड़े करते सांसद ने कहा कि हरियाणा में पूर्व की सरकारों ने जानबूझकर SYL और चंडीगढ़ के मुद्दे को हल नहीं किया. उन्होंने दावा किया 2024 में हरियाणा में आप की सरकार बनते ही हरियाणा को एसवाईएल का पानी दिया जायेगा

Sushil Gupta Statement On Chandigarh and SYL Issue
अंबाला में मीडिया से बातचीत करते हुए सुशील गुप्ता

By

Published : Apr 9, 2022, 12:49 PM IST

Updated : Apr 9, 2022, 1:08 PM IST

अंबाला: पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद हरियाणा में आम आदमी पार्टी में शामिल होने वालों की होड़ लग गई है. हाल ही में पूर्व मंत्री निर्मल सिंह और उनकी बेटी चित्रा सरवारा भी अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ आप में शामिल हुई. जिसके बाद शुक्रवार को अंबाला में आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील गुप्ता के साथ मिलकर निर्मल सिंह और चित्रा सरवारा ने एक प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान निर्मल सिंह आप पार्टी को आश्वस्त किया कि वो सदैव 'आप' के साथ केजरीवाल की नीतियों को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. वहीं आप सांसद सुशील गुप्ता ने भाजपा सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेत हुए SYL के पानी को लेकर भी बड़ा दावा कर (Sushil Gupta Statement On Chandigarh and SYL Issue) डाला.


आप सांसद गुप्ता ने प्रदेश की मनोहर सरकार पर जमकर हल्ला बोला. हरियाणा सरकार और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की नीयत पर सवाल खड़े करते सांसद ने कहा कि हरियाणा में पूर्व की सरकारों ने जानबूझकर SYL और चंडीगढ़ के मुद्दे को हल नहीं किया. उन्होंने दावा किया 2024 में हरियाणा में आप की सरकार बनते ही हरियाणा को एसवाईएल का पानी दिया जायेगा. वहीं चंडीगढ़ के मुद्दे पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि 15 साल तक हरियाणा में कांग्रेस की सरकार रही. केंद्र के अंदर कांग्रेस की सरकार थी. पंजाब के अंदर भी कांग्रेस की सरकार थी लेकिन उन्होंने जानबूझकर ना ही चंडीगढ़ के मुद्दों को हल किया और ना ही एसवाईएल का मुद्दा हल हो पाया.

सांसद सुशील गुप्ता ने खट्टर सरकार की नियत पर खड़े किए सवाल, पूछा क्या निंदा प्रस्ताव से मिलेगा हरियाणा के लोगों का हक ?

सुशील गुप्ता ने कहा कि यही हाल आज बीजेपी का है. प्रदेश और केंद्र दोनो में बीजेपी की सरकार है. लेकिन ये जानबूझकर किसी मसले का हल नहीं करना चाह रहे हैं. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि साल 2024 में हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है. हरियाणा में हमारी सरकार होगी. पंजाब में हमारी सरकार होगी. एसवाईएल का मुद्दा हल करके हर खेत तक पानी पहुंचाया जाएगा. यही बात चंडीगढ़ की भी है. चंडीगढ़ आधा हरियाणा का है और आधा पंजाब का है. हरियाणा के सीएम निंदा प्रस्ताव पारित करते हैं. क्या हरियाणा के लोगों को हक निंदा प्रस्ताव से मिल जाएगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार चंडीगढ़ पर अपना हक मांगे. इसके अलावा केंद्र से राजधानी निर्माण के लिए बीस हजार करोड़ रुपये की मांग कर हरियाणा के लोगों को सहूलियत दे.

ये भी पढ़ें-सांसद सुशील गुप्ता बोले- सरकार बनने पर हरियाणा के लिए डटकर लड़ेगी आप, दिलाकर रहेंगे प्रदेश का हिस्सा

Last Updated : Apr 9, 2022, 1:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details