हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला: पोस्ट ऑफिस में लापरवाही का बोलबाला,आधार कार्ड के लिए भूखी प्यासी बैठी है माताएं

अंबाला छावनी में पोस्ट ऑफिस के काउंटर पर आधार कार्ड बनाने वाला कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था. जिससे नवजात शिशुओं की माताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

अंबाला
पोस्ट ऑफिस में लापरवाही

By

Published : Jan 21, 2020, 3:55 PM IST

अंबाला: छावनी के पोस्ट ऑफिस में जब एक रियलिटी चेक किया तो पाया गया कि यहां पर भी लापरवाही का ही बोल बाला है. कड़कड़ाती ठण्ड में ऑपरेशन से जन्म दिए हुए एक या 2 दिन के बच्चों को लेकर भूखी प्यासी माताएं अंबाला छावनी के मुख्य पोस्ट ऑफिस में केवल इसलिए लेकर बैठी हैं क्योंकि इन्हें अपने नवजात शिशुओं के आधार कार्ड बनवाने हैं, लेकिन पोस्ट ऑफिस के काउंटर पर आधार कार्ड बनाने वाले मौजूद नहीं हैं.

यहां पर आधार कार्ड बनवाने आए लोगों के लिए किसी और व्यक्तिओं का आधार कार्ड बनाने के लिए इंतज़ाम करने की जगह लोगों को अपने कर्मचारियों की सफाई देते नज़र आ रहे हैं. यहां के सीनियर पोस्ट मास्टर भीम सिंह पांचाल मीडिया के पहुंचते ही पोस्टमास्टर साहब की बत्ती गुल हुई तो उनमे थोड़ी चुस्ती और घबराहट देखने को मिली.

पोस्ट ऑफिस में लापरवाही का बोलबा, देखें वीडियो

बच्चों का आधार कार्ड बनवाने घंटो बैठी रहीं महिलाएं

पोस्ट ऑफिस में अपने बच्चे का आधार कार्ड बनवाने आई गीता का कहना है की उसका कल मिलिट्री हॉस्पिटल में ऑपरेशन हुआ था और आज सुबह वो पहले तो सिविल अस्पताल में गए और वहां भी आधार कार्ड वाले कमरे में ताला लगा हुआ था. उसके बाद वो पोस्ट ऑफिस अंबाला में आए वो यहां पर भूखी प्यासी बैठी है, लेकिन अभी तक उसके बच्चे का आधारकार्ड नहीं बना है. पोस्ट ऑफिस के काउंटर पर आधार कार्ड बनाने वाले मौजूद कोई भी कर्मचारी नहीं हैं.

कर्मचारी बोले, बीमार हैं

वही अंबाला पोस्ट ऑफिस के सीनियर पोस्ट मास्टर भीम सिंह पांचाल से जब हमने बात की तो उन्होंने अपनी सफाई में बताया की उनकी एक कर्मचारी बीमार पड़ गई है, इसलिए वो छुट्टी पर है. लेकिन मैं अभी एक और व्यक्ति को इस काम के लिए अरेंज कर रहा हूं. उन्होंने ये भी कहा की इन सब के आधारकार्ड प्राथमिकता पर आज ही बनवा दिए जायेंगे और दूसरो को मैं वेटिंग में डाल दूंगा. अब सवाल ये है की आखिर सरकारी कर्मचारियों की ये पेंडिंग में डालने की आदत में कब सुधार आएगा.
ये भी पढ़े-रादौर: कोहरे ने रोकी वाहनों की रफ्तार, स्कूली बच्चों को भी हुई परेशानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details