हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला में सुबह से हो रही बारिश से तापमान में आई गिरावट - बारिश के बाद प्रदूषण से मिलेगी राहत

अंबाला में मंगलवार सुबह से हो रही हल्की बारिश से मौसम में अचानक करवट से ले ली है तो वहीं मौसम विभाग का कहना है कि बारिश होने की वजह से लोगों को प्रदूषण से भी निजात मिल सकती है.

a sudden change in weather
अंबाला में सुबह से हो रही बारिश से मौसम में आई अचानक तब्दीली

By

Published : Nov 26, 2019, 7:41 PM IST

अंबाला: जिले में मंगलवार सुबह मौसम ने अचानक करवट ले ली. सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे, जिसके बाद से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने आम लोगों को ठंडक का एहसास कराया. जानकारी के अनुसार बारिश के होने से जहां एक ओर वेक्टर बोर्न डिजीज पर भी विराम लगेगा तो वहीं दूसरी ओर मौसम में आई अचानक इस तब्दीली से प्रदेश में ठंड बढ़ जाएगी.

प्रदूषण से मिलेगी राहत
मौसम विभाग पहले ही अंबाला और आसपास के इलाकों में 26 नवंबर को बारिश होने के आसार जताए हुए कहा था कि मंगलवार को बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश और तेज हवा चल सकती है.

अंबाला में सुबह से हो रही बारिश से मौसम में आई तब्दीली

मौसम का यही मिजाज बुधवार को भी बना रहेगा. बारिश के बाद अंबाला में प्रदूषण और भी कम होने का अनुमान लगाया जा रहा है. इससे लोगों को आसमान में छाई स्मॉग से राहत मिल सकती है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा के 72 तैराकों का नेशनल रिकॉर्ड, 10 घंटे 32 मिनट में की 210 किलोमीटर स्वीमिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details