अंबाला: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने कुछ दिन पहले ही सिखों और जाट समुदाय को लेकर विवादित बयान दिया था, हालांकि बिप्लब देब ने अपने बयान को लेकर माफी मांग ली थी, लेकिन इसके बावजूद अंबाला बीजेपी के एक सिख नेता ने बीजेपी से रिजाइन कर दिया है.
अपने विवादित बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले बिप्लब देव ने अगरतला प्रेस क्लब के एक कार्यक्रम में कहा था कि "अगर हम पंजाब के लोगों के बारे में बात करते हैं, तो हम कहते हैं, वो एक पंजाबी, एक सरदार है. सरदार किसी से डरते नहीं हैं. वे बहुत मजबूत हैं, लेकिन उनके पास कम दिमाग है. कोई भी उन्हें ताकत से नहीं बल्कि प्यार और स्नेह से जीत सकता है."
त्रिपुरा सीएम के विवादित बयान से खफा बीजेपी के सिख नेता ने छोड़ी पार्टी बिप्लब देव ने आगे कहा था कि "मैं आपको हरियाणा के जाटों के बारे में बताता हूं. वे कहते हैं कि जाट कम बुद्धिमान हैं, लेकिन शारीरिक रूप से स्वस्थ हैं. यदि आप एक जाट को चुनौती देते हैं, तो वह घर से अपनी बंदूक ले आएगा."
पढ़ें-कारगिल विजय दिवस : नेशनल वॉर मेमोरियल पर दी गई शहीदों को श्रद्धांजलि
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब के इसी बयान से खफा अंबाला में एक सिख नेता ने बीजेपी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. पूर्व सरपंच मोहन सिंह भानोखेड़ी ने कहा वे बिप्लब कुमार देब के बयान से आहत हैं. बीजेपी के लोग आए दिन सिखों को लेकर इस तरह के बयान देते रहते हैं. इसलिए वो बीजेपी की सदस्यता से इस्तीफा दे कर रहे हैं.