अंबालाःगुरुवार शाम को अंबाला में मूल रूप से नेपाल के रहने वाले युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि पत्नी पर शक के चलते और डेली होने वाले झगड़े के कारण युवक ने ये खौफनाक कदम उठाया है. मृतक के परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने आगामी जांच शुरू कर दी है.
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक नेपाल से भारत आए 22 वर्षीय सागर की अभी 6 महीने पहले ही शादी हुई थी. दोनों पति पत्नी में अक्सर झगड़ा रहता था. बताया जा रहा है कि रात भी पति पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था. बताया जा रहा है कि सागर को अपनी पत्नी पर शक था. इसी के कारण दोनों के बीच हमेशा विवाद होता रहता था. सागर के परिजनों के मुताबिक पत्नी पर शक होने के चलते और झगड़े से परेशान होकर सागर ने आज सुबह अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली.