अंबाला: जिले से हैवानियत की हदें पार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां नारायणगढ़ के साथ लगते काला आम इलाके में एक 9 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ अधेड़ उम्र के व्यक्ति पर बलात्कार करने का आरोप लगा है. जिसके बाद घायल हालत में बच्ची को अंबाला के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
अंबाला में 9 वर्षीय बच्ची का बलात्कार, आरोपी की तलाश में पुलिस पीड़ित बच्ची ने अपने बयान में पुलिस को बताया है कि उसके साथ ये घिनौना काम चेहरे पर काला कपड़ा बांधे एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने किया है. शुरुआत में डरी सहमी बच्ची ने परिवार को कुछ नहीं बताया था, लेकिन फिर बच्ची ने अपने साथ हुई दरिंदगी की जानकारी परिजनों को दी तो उनके पांव तले जमीन खिसक गई.
ये भी पढे़ं-जींद में ट्यूशन पढ़ाने के बहाने नाबालिग छात्रा से किया दुष्कर्म
महिला थाने की एसएचओ सुनीता ढाका ने बताया कि ये मामला कल शाम का है और बच्ची के गुप्तांग पर गहरी चोट है और बच्ची का इलाज जारी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए अंबाला पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और डीएसपी मदनलाल ने मामले की जानकारी ली.
मीडिया से बातचीत में डीएसपी मदनलाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश शुरू कर दी गई है. गौरतलब है कि अंबाला में एक ऐसी घिनौनी वारदात सामने आई जिसने अंबाला के सिर को शर्म से झुका दिया है. साथ ही बच्चियों और महिलाओं की सुरक्षा के दावों को भी कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है.