हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला कोर्ट ने 9 विदेशी जमातियों को भेजा जेल, टूरिस्ट वीजा पर कर रहे थे धर्म का प्रचार - अंबाला में 9 विदेशी जमाती गिरफ्तार

अंबाला पुलिस ने 9 विदेशी तबलीगी जमातियों को कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश जारी किए हैं. ये सभी जमाती टूरिस्ट वीजा पर भारत आए थे और धर्म प्रचार कर रहे थे. जिसके चलते पुलिस ने इन पर मामला दर्ज किया था.

vअंबाला कोर्ट ने 9 विदेशी जमातियों को भेजा जेल
अंबाला कोर्ट ने 9 विदेशी जमातियों को भेजा जेल

By

Published : May 1, 2020, 8:06 PM IST

अंबाला:देश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से लौटे कई जमाती कोरोना पॉजिटिव मिले थे. जिसके बाद दिल्ली, हरियाणा सहित दूसरे प्रदेशों में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो गया था. वहीं अंबाला में भी 5 जमाती कोरोना पॉजिटिव मिले थे. अब अंबाला में 9 विदेशी जमातियों को सलाखों के पीछे भेजा गया है.

दरअसल, अंबाला पुलिस ने 9 विदेशी तबलीगी जमातियों को कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश जारी किए हैं. ये सभी जमाती टूरिस्ट वीजा पर भारत आए थे और धर्म प्रचार कर रहे थे. जिसके चलते पुलिस ने इन पर मामला दर्ज किया था.

अंबाला कोर्ट ने 9 विदेशी जमातियों को भेजा जेल

पुलिस का कहना है ये सभी अब पूरी तरीके से स्वस्थ हैं और इनके क्वारंटीन रहने की अवधि पूरी हो गई थी. जिसके बाद इन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से अदालत ने उन्हें जेल भेजने के आदेश जारी किए हैं.

ये भी पढ़िए:रेड जोन से ऑरेंज जोन में आया नूंह, 58 में से 52 कोरोना मरीज हुए ठीक

बता दें कि अंबाला में तबलीगी मरकज से आए 5 जमातियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद गृहमंत्री अनिल विज ने ऐसे जमातियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही थी जो टूरिस्ट वीजा पर भारत आकर धर्म का प्रचार कर रहे थे. जिन 9 विदेशी जमातियों को जेल भेजा गया है, इनमें से आठ नेपाल के रहने वाले हैं और एक श्रीलंका का रहने वाला है. इन सभी को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश जारी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details