हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोमवार को अंबाला में मिले 84 नए केस, कैरम और LED से होगा मरीजों का मनोरंजन - अंबाला हिंदी न्यूज

अंबाला में सोमवार को 84 नए मरीज मिले हैं. साथ ही अंबाला स्वास्थ्य विभाग मरीजों के मनोरंजन के लिए कैरम और एलईडी की व्यवस्था कोविड अस्पतालों में कर रहा है.

84 corona positive cases found in ambala
कोरोना अपडेट अंबाला

By

Published : Aug 10, 2020, 8:42 PM IST

अंबाला: जिले में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार को अंबाला में 84 नए मामले सामने आए हैं. इन नए 84 मरीजों के मिलने से जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2 हजार पार हो गई है. वहीं 19 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. इस बात की जानकारी सिविल सर्जन डॉक्टर कुलदीप सिंह ने दी.

उन्होंने बताया कि सोमवार तक अंबाला में 2151 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें से सोमवार को 84 मिले हैं. इन मरीजों में 1740 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. जिनमें से 43 मरीज सोमवार को ठीक हुए हैं, जिनको ऐहतियात के तौर पर होम क्वारंटीन किया गया है.

सोमवार को अंबाला में मिले 84 नए केस, सिविल सर्जन ने दी जानकारी

अंबाला जिले में इस समय कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 432 है. सोमवार को जो नए मरीज मिले हैं. उनमें 50 मरीज अंबाला शहर से हैं. बाकी चौड़मस्तपुर से 13, अंबाला छावनी से 9, मुलाना से 4, बराड़ा से 2 और 1 मरीज नरायनगढ़ से है.

साथ ही डॉक्टर कुलदीप ने बताया कि आगामी दिनों के अंदर अंबाला स्वास्थ्य विभाग सिरों सर्विलांस शुरू करने जा रहा है, ताकि ये पता लग सके कि ये वायरस कितनी जनसंख्या के अंदर फैल चुका है. इसको लेकर बाकायदा विभाग के कर्मियों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है और जल्द ही ये अभियान शुरू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:-फतेहाबाद में दो लड़कियों ने दूसरी लड़की को पटक-पटक कर पीटा, वीडियो वायरल

डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन के दिशानिर्देश पर कोविड अस्पतालों में मरीजों के लिए एलईडी और कैरम बोर्ड की व्यवस्था की जा रही है. जिले के अंदर भूरेवाला में स्तिथ कोविड अस्पताल में ये सुविधा शुरू की जा चुकी है. आने वाले समय मे सभी कोविड अस्पतालों में ये सुविधा की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details