हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला में 30 हजार बिजली उपभोक्ताओं पर 60 करोड़ रुपए बकाया, अब सभी पर होगी कार्रवाई - haryana latest news

अंबाला में सरचार्ज माफी स्कीम में भी बकाया बिजली बिल (electricity bill pending in Ambala) नहीं भरने वालों पर अब बिजली विभाग कार्रवाई करने जा रहा है.

electricity bill pending in Ambala
electricity bill pending in Ambala

By

Published : Dec 3, 2021, 6:01 PM IST

अंबाला: जिले में सरचार्ज माफी स्कीम में भी बकाया नहीं भरने वाले डिफॉल्टर उपभोक्ताओं पर (electricity bill pending in Ambala) अब बिजली विभाग कार्रवाई करने जा रहा है. विभाग के अधिकारियों के अनुसार ऐसे घरों पर रेड कर कटे हुए कनेक्शन का पता लगाया जाएगा और बिजली चोरी मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि हरियाणा में बड़ी संख्या में ऐसे बिजली उपभोक्ता हैं जो समय पर अपना बिजली बिल नहीं भरते हैं. जिसके कारण बिजली विभाग (electricity department Ambala) को भारी घाटे का सामना करना पड़ता है. अब अपना बकाया बिल नहीं भरने वाले उपभोक्ताओं पर बिजली विभाग उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटकर डिफॉल्टर घोषित करने की कार्रवाई करेगा.

ये भी पढ़ें-छापेमारी करने गए बिजली विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, माफी मांगकर कटा पीछा

गौरतलब है कि अकेले अंबाला में 30 हजार ऐसे उपभोक्ता हैं जिन पर विभाग का 60 करोड़ रुपए से ज्यादा बकाया है. बिजली विभाग के एक्सईएन सुखबीर सिंह ने बताया कि डिफॉल्टर उपभोक्ताओं के लिए हमने सरचार्ज माफी स्कीम चलाई थी. जिसके तहत बकाया बिल पर ब्याज माफ करके मात्र 25 फीसदी बिल भरने पर कनेक्शन जोड़ा गया. बाकी बिल उपभोक्ता को 6 किस्तों में भरने की रियायत दी गई.

एक्सईएन सुखबीर ने बताया कि इसके बावजूद भी 30 हजार उपभोक्ताओं पर हमारा 60 करोड़ बकाया है. जिन पर अब कार्रवाई अभियान चलाया जाएगा. बिजली विभाग अब ऐसे उपभोक्ताओं के घर पर रेड कर पता लगाएगा कि क्या उनके घरों में कुंडी लगाकर बिजली चोरी की जा रही है. बिजली चोरी मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही डिफॉल्टर उपभोक्ताओं के परिवार के किसी अन्य सदस्य के नाम भी बिजली विभाग कोई नया कनेक्शन जारी नहीं करेगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details