अंबाला:प्रदेश के अंदर गेहूं की फसल की खरीद आगामी 20 अप्रैल से शुरू हो रही है. जिसको लेकर सरकार ने तमाम बंदोबस्त किए हैं. अंबाला जिले में 15 अप्रैल से सरसों की खरीद सहजादपुर में शुरू की जा चुकी है और साहा में शुरू होने जा रही है.
वहीं 20 अप्रैल से गेहूं की फसल की खरीद भी शुरू हो रही है. इस बार कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर जिले की 15 मंडियों के अलावा 92 अन्य मंडिया भी खरीद के लिए बनाई गई हैं. जिला विपणन प्रवर्तन अधिकारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 'मेरी फसल मेरा ब्योरा' पोर्टल के तहत जिले में कुल 37,639 किसानों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है.
19 अप्रैल तक करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
सरकार द्वारा अधिक से अधिक किसानों के रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए 19 अप्रैल तक का समय तय किया गया है, ताकि जिन किसानों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया वो या तो स्वयं 'मेरी फसल मेरा ब्योरा' पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा लें या फिर वो मार्केट कमेटी और कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
फसल खरीद की असल जिम्मेवारी खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की होती है. विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस बार जिले की मंडियों के अलावा हमने 47 अतिरिक्त खरीद केंद्र बनाए हैं. जहां से हैफेड और फूड सप्लाई विभाग खरीद करेगा और हर मंडी में महामारी से बचाव के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं.
किसानों के सामने है मुसीबतों को पहाड़!
वहीं, किसानों का कहना है कि भले ही सरकार तमाम तरह के दावे करती हो, लेकिन उन तक अभी भी किसी तरह की कोई जानकारी नहीं पहुंची है. उन्होंने बताया कि हमारी फसल पक कर खेतों में खड़ी है, ना तो हमारे पास पर्याप्त मात्रा में लेबर है और ना ही ट्रालियां और मशीनें. सबसे बड़ी बात बिना ट्रॉली के कैसे अपनी फसल को मंडियों तक पहुंचाया जाए.