अंबाला: चंडीगढ़ हाईवे पर निजी यूनिवर्सिटी के सामने खाली पड़े मैदान में 3 जिंदा हैंड ग्रेनेड और एक IED मिलने (Bombs found on Chandigarh Highway) से इलाके में सनसनी फैल गई. प्रवासी श्रमिकों ने खाली मैदान में हैंड ग्रेनेड (hand grenades found in Ambala) को देखा और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस की टीम और बम निरोधी दस्ता मौके पर पुहंचा.
जिसेक बाद तीनों जिंदा हैंड ग्रेनेड को सावधानी पूर्वक डिफ्यूज किया. पुलिस इस जांच में जुटी है कि ये 3 जिंदा हैंड ग्रेनेड यहां पर कैसे पहुंचे. अंबाला के एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने बताया कि हरियाणा पंजाब बॉर्डर के चंडीगढ़ हाईवे से 3 ग्रेनेड और IED मिले हैं. अंबाला SP ने बताया कि इस मामले की जांच हर एंगल से की जाएगी. NIA , सेंट्रल एजेंसियों को इस मामले की सूचना दे दी गई है.