अंबाला: शहर में गुरुवार को कोरोना से एक युवती की मौत हो गई है. मृतक युवती की उम्र 23 साल है. इसके साथ ही अंबाला में ये कोरोना से तीसरी मौत हुई है. डॉक्टर के मुताबिक युवती पहले से ही टीबी की बीमारी से ग्रस्त थी.
डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. संजीव कुमार सिंगला ने बताया कि अंबाला में कोरोना से कुल 3 मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि तीसरी मृत्यु अंबाला छावनी के तोपखाना इलाके में 23 साल की युवती की हुई है. युवती दिल्ली से अपने ननिहाल में आई थी. उन्होंने बताया कि बीते दिनों वो दिल्ली से सपरिवार सहित अंबाला पहुंची थी.
अंबाला में कोरोना से तीसरी मौत, देखें वीडियो युवती टीबी की बीमारी से पीड़ित थी. उन्होंने बताया कि मृतका का दाह संस्कार अंबाला छावनी में उनके परिवार की सहमति से करवाया जाएगा. उस जगह को स्वास्थ्य विभाग ने कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. परिवार में सभी लोगों की सैंपलिंग हो चुकी है. शुक्रवार को परिजनों की रिपोर्ट भी आ जाएगी.
ये भी पढ़ें-फरीदाबाद में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के केस, ACS ने लिया तैयारियों का जायजा
बता दें कि अकेले अंबाला में ही अब तक 124 कोरोना संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमे से 55 मरीजों ने कोरोना के मात देकर घर भी लौट चुके हैं. अंबाला में ज्यादातर कोरोना के केस बाहर से ही आ रहे हैं.