अंबालाःसीएए को लेकर मचे बवाल के बीच प्रशासनिक अधिकारी भी अब देश की जनता की नागरिकता पर सवाल उठा रहे हैं. सीएए का विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि इस कानून से देश की आम जनता की नागरिकता पर खतरा मंडराने लगा है. ऐसी ही एक मामला अंबाला से सामने आया है जहां पासपोर्ट ऑफिस में बैठे अधइकारियों ने दो बहनों की नागरिकता पर सवाल उठाते हुए उन्हें चेहरा देखकर नेपाली घोषित कर दिया.
विदेश जाकर पढ़ाई करना चाहती हूं- संतोष
संतोष ने अंबाला में ही जन्म लिया और कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी की. यूं तो संतोष अपने पिता के बुटीक में ही काम करती हैं, लेकिन कुछ समय पहले संतोष ने विदेश जाकर पढ़ाई करने का सपना देखा. जिसके बाद संतोष ने पासपोर्ट सेवा केंद्र से पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया सभी दस्तावेज देकर शुरू की और फिर संतोष को पासपोर्ट ऑफिस बुलाया गया.
चेहरा देख लिख दिया नेपाली- संतोष
संतोष अपनी बहन के साथ जब पासपोर्ट कार्यालय पहुंची तो वहां बैठे अधिकारियों ने बिना दस्तावेज देखे इनका चेहरा देखकर ही ये तय कर लिया कि पासपोर्ट नहीं बनाया जा सकता क्योंकि उनका चेहरा नेपालियों जैसा है. संतोष के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड और कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की डिग्री भी है. लेकिन पासपोर्ट कार्यालय में उसके दस्तावेज देखे बिना ही उसे नेपाली करार दे दिया गया.