अंबाला: कोरोना फिर से डराने लगा है. आज अंबाला में कोरोना के इस साल के सबसे ज्यादा 199 पॉजिटिव मामले सामने आये. वहीं दो लोगों की कोरोना की वजह से जान भी चली गई.
पॉजिटिव मिले मामलों की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों ने बताया कि लोगों की लापरवाही की वजह कोरोना अब तेजी से बढ़ने लगा है. डॉक्टरों ने बताया कि आज अंबाला शहर से 83, अंबाला छावनी से 32, चौड़मस्तपुर इलाके से 51, नारायणगढ़ से 7, शहज़ादपुर से 10, बराड़ा से 5 और मुलाना से 11 लोग संक्रमित पाए गए हैं. आज अंबाला में 106 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया. जिसके बाद अब अंबाला में एक्टिव केसों की संख्या 1424 पहुँच गई है.
शहर में तेजी से फ़ैल रहे कोरोना के मामलों से अब अंबाला की सेंट्रल जेल भी अछूती नहीं रही. अंबाला की सेंट्रल जेल में एक कैदी के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद विभाग ने जेल में सैंपलिंग की तो जेल से बीते कुछ दिनों में 7 संक्रमित मामले मिले.
ये पढ़ें-हरियाणा में भी बेकाबू हो रहा है कोरोना, अप्रैल में ऐसे पकड़ी रफ्तार