अंबाला : पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों की आत्मिक शांति के लिए अंबाला में कांग्रेस ने हवन यज्ञ का आयोजन किया. इस यज्ञ में शहीदों की आत्मा की शांति के लिए मनोकामना और उनके परिवारों की इस दुख की घड़ी में धैर्य बांधने के लिए प्रार्थना की गई.
पुलवामा आतंकी हमले में शहीदों की आत्मिक शांति के लिए कांग्रेस ने किया हवन - hindi news
पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों की आत्मिक शांति के लिए अंबाला में कांग्रेस ने हवन किया गया.
![पुलवामा आतंकी हमले में शहीदों की आत्मिक शांति के लिए कांग्रेस ने किया हवन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2476250-835-d3f4a080-d21a-4930-bdaa-e1a826321524.jpg)
यज्ञ करते कांग्रेस कार्यकर्ता.
क्लिक कर देखें वीडियो.
मुलाना विधानसभा से कांग्रेस प्रभारी सोनू राणा कहना है कि वीरगति को प्राप्त हुए सीआरपीएफ जवानों को शहीद का दर्जा मिले और खून का बदला खून होना चाहिए. आतंकियों की इस कायरतापूर्ण हरकत का जवाब मुंहतोड़ दिया जाना चाहिए.