अंबाला:कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए हरियाणा सरकार एक के बाद एक कई बड़े आदेश जारी कर रही है. इसी कड़ी में अब सूबे के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने एमबीबीएस और पीजी मेडिकल के छात्रों को भी मैदान में उतारने के आदेश जारी कर दिए हैं.
जानकारी देते हुए हरियाणा के स्वास्थ्य अनिल विज ने बताया कि उन्होंने सभी जिला उपायुक्तों को बेड क्षमता बढ़ाने, अस्थाई अस्पताल स्थापित करने के लिए कहा है. ऐसे में अस्पताल स्थापित करने के बाद उन्हें स्टाफ की जरूरत पड़ेगी और हरियाणा में लगभग 1400 मेडिकल स्टूडेंट्स को फील्ड में उतारने के आदेश जारी किए गए हैं. जो इन अस्पतालों में मोर्चा संभालेंगे.