अंबाला: हरियाणा के अंबाला छावनी में महेश नगर में रहने वाले 12वीं क्लास में पढ़ने वाले छात्र ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर (student committed suicide in ambala) अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया. मरने से पहले छात्र ने एक सैड इमोजी बनाकर सुसाइड नोट भी लिखा. जिसमें छात्र ने अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को ही बताया है.
दरअसल अंबाला के महेशनगर के रहने वाले 12 वीं कक्षा के छात्र ने पढ़ाई में मन न लगने से परेशान होकर सुसाइड (student hanged in ambala) कर लिया. परिवार की मानें तो जशन को पढ़ाई करने के लिए कहा जाता था. जिसकी वजह से जशन परेशान था. लेकिन घर में किसी को जरा भी अंदाजा नहीं था जशन इतना बड़ा कदम उठा लेगा और खुद की ही जिंदगी खत्म कर देगा.
वहीं जशन के पिता जगदीश का कहना है कि वो और उसकी पत्नी दोनों काम पर गए हुए थे. उन्होंने बताया कि उनके बेटे का नाम जशन था जो की करीब 17 साल का था. उसका पढ़ाई में मन नहीं लगता था. जशन के पिता ने बताया कि उनको फोन कॉल पर जशन के सुसाइड (student hanged in ambala) की खबर मिली.