हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रविवार को अंबाला में आए कोरोना के 12 नए मरीज, कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 103

अंबाला में रविवार को कोरोना के 12 नए मामले सामने आए. जिनमें से एक फौजी भी है. जो हाल ही में लद्दाख से लौटा है. जिले में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या अब 103 हो गई है.

12 new corona cases found in ambala
रविवार को अंबाला में आए कोरोना के 12 नए मरीज

By

Published : Jul 12, 2020, 9:09 PM IST

अंबाला: जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. रविवार को अंबाला में कोरोना के 12 पॉजिटिव केस सामने आए. जिले में अब एक्टिव केसों की संख्या 103 हो गई है. अंबाला सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि रविवार को अंबाला शहर से कोरोना के सात नए मामले सामने आए. वहीं अंबाला कैंट से चार और बराड़ा से एक मामला सामने आया. बराड़ा से मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज सैनिक है. जो की लद्दाख से अंबाला आया है.

वहीं जो मामले अंबाला शहर से सामने आए हैं. वो एक कोरोना संक्रमित कपड़ा व्यापारी के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं. जिसके चलते अंबाला शहर स्थित एशिया की सबसे बड़ी होलसेल कपड़ा मार्केट में कोरोना सैंपलों की संख्या बढ़ा दी गई है. उन्होंने बताया कि बस स्टैंड के सामने स्थित कपड़ा मार्केट से करीब 700 सैंपल लिए गए हैं. वहीं अग्रसेन मार्केट से अबतक 400 सैंपल लिए गए हैं.

रविवार को अंबाला में आए कोरोना के 12 नए मरीज

सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 507 हो गई है. वहीं रविवार को 21 मरीज डिस्चार्ज भी हुए. उन्होंने बताया कि अभी तक कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 398 हो गई है.

ये भी पढ़ें: कोरोना से नूंह जिले में तीसरी मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details