हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला में NCC के 1135 कैडेट्स ने दी 'C' सर्टिफिकेट की परीक्षा - अंबाला NCC 1,135 कैडेट्स परीक्षा

अंबाला ग्रुप के नीचे 8 बटालियन जो हरियाणा के 8 जिलों को कवर करता है और सी सर्टिफिकेट के लिए इनको अंतिम परीक्षा देनी होती है. जिसको देने के बाद इनकी 3 साल की ट्रेनिंग इसी के साथ समाप्त होती है.

ambala NCC cadets exam
अंबाला में NCC के 1,135 कैडेट्स ने दी 'C' सर्टिफिकेट की परीक्षा

By

Published : Mar 7, 2021, 5:39 PM IST

अंबाला: एसडी कॉलेज में अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल और यमुनानगर से 1,135 कैडेट्स एनसीसी के सी सर्टिफिकेट का पेपर देने के लिए पहुंचे. जिसमें हरियाणा फर्स्ट बटालियन एनसीसी गर्ल्स अंबाला, हरियाणा 2 बटालियन एनसीसी गर्ल्स अंबाला, 7 हरियाणा एनसीसी बटालियन करनाल, 10 हरियाणा एनसीसी बटालियन कुरुक्षेत्र, 14 एनसीसी बटालियन यमुनानगर और 2 एयर स्कोडन करनाल से बच्चे पेपर देने पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें:1857 के क्रांति वीरों की याद में बन रहे शहीदी स्मारक को लेकर बीजेपी-कांग्रेस में खींचतान

ब्रिगेडियर ए एस बराड़ ने बताया कि हमारे सी सर्टिफिकेट का रिटर्न और बाद में प्रैक्टिकल का एग्जाम होता है. ये परीक्षा हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ और हिमाचल के पूरे डायरेक्टरेट का होता है. उन्होंने बताय कि हरियाणा के दो ग्रुप है, एक अंबाला का और एक रोहतक का.

अंबाला में NCC के 1,135 कैडेट्स ने दी 'C' सर्टिफिकेट की परीक्षा

ये भी पढ़ें:स्वास्थ्य विभाग की स्कूलों को चेतावनी, बिना मेडिकल सर्टिफिकेट छात्रों को नहीं दी जाए एंट्री

अंबाला ग्रुप के नीचे 8 बटालियन जो हरियाणा के 8 जिलों को कवर करता है और सी सर्टिफिकेट के लिए इनको अंतिम परीक्षा देनी होती है. जिसको देने के बाद इनकी 3 साल की ट्रेनिंग इसी के साथ समाप्त होती है.

ब्रिगेडियर ए एस बराड़ ने बताया कि सी सर्टिफिकेट कैडेट्स के लिए काफी अहमियत रखता है. जिससे इन्हें आर्मी में ऑफिसर के तौर पर भर्ती का मौका मिलता है. उन्होंने बताया कि ये परीक्षा देने के लिए 573 लड़के और 555 लड़कियां पहुंची थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details