अंबाला:जगमग योजना के तहत समूचे अंबाला क्षेत्र में करीब 18 करोड़ रुपये की लागत से 11,592 आधुनिक स्ट्रीट लाइट लगाने का काम नगर परिषद द्वारा तेजी से किया जा रहा है. ये सभी लाइटें पूरी तरह स्मार्ट होंगी, जिसका कंट्रोल रूम से ही पता लग जाएगा कि कौन सी लाइट खराब है. हर लाइट की जानकारी के लिए नगर परिषद के कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा.
नगर परिषद सचिव ने कहा कि जल्द ही इस योजना के तहत अंबाला जगमग होगा. वहीं आम लोग भी इस योजना से काफी खुश हैं. लोगों का कहना है कि बार-बार खराब लाइट की शिकायत करने के लिए दफ्तर के चक्कर लगाने से निजात मिलेगी. बता दें कि अंबाला में जितने भी मुख्य चौक हैं वहां पर 25 हाई मास्क लाइटें लगाई जाएंगे.
ये भी पढे़ं-रोशनी में जगमगाती 'द सिटी ब्यूटीफुल', 42000 LED बढ़ा रहीं सड़कों की रौनक