हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

तीन पुलिस कर्मी और दो होमगार्ड पर गिरी गाज, मामला विधायक की नारेवाजी से गर्माया

लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में विधायक असीम गोयल ने अंबाला पुलिस के खिलाफ नारेवाजी की थी. मामला चेकिंग के दौरान पिटाई का बताया जा रहा है.

मोहित हांडा, एसपी

By

Published : Jun 27, 2019, 5:51 AM IST

अंबाला: लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति में परिवहन एवं आवास मंत्री कृष्ण लाल पंवार के सामने अंबाला शहर से विधायक असीम गोयल ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की थी. इस पर कार्रवाइ करते हुए विभाग ने एक पुलिस कर्मी को निंलबित, दो लाइन हाजिर और दो होमगार्ड को नौकर से डिस्चार्ज कर दिया है.

मोहित हांडा, एसपी

लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक

बता दें कि लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक हुई. इस बैठक की अध्यक्षता परिवहन एवं आवास मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने की थी. इस बैठक में अंबाला विधायक असीम गोयल भी मौजूद थे.

मामला रायपुर रानी क्षेत्र के नजदीक लगते गांव हरिपुर निवासी अमित कुमार के आरोपों का है. अमित ने पंजोखरा पुलिस पर नाके पर रोके जाने के बाद इंश्योरेंस के कागजात नहीं मिलने के चलते उनके साथ मारपीट के आरोप लगाए थे. जिस पर नाराज विधायक ने अंबाला पुलिस नारेबाजी के नारे लगाए थे.

एसपी दफ्तर के बाहर धरने का चेतावनी

इस पर नाराज विधायक ने अधिकारियों के निलंबित न होने पर एसपी दफ्तर के बाहर धरने की बात भी कही थी. इस पर कार्रवाई करते हुए परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने तीन पुलिस अधिकारियों को तुरंत निलंबित करने के आदेश दे दिए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details