चंडीगढ़:इंडस्ट्रियल एरिया की कॉलोनी नंबर-4 में रविवार देर रात चार बदमाशों ने एक युवक की चाकुओं गोदकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सेक्टर-32 अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक की पहचान 18 वर्षीय संदीप के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को सेक्टर-32 अस्पताल के शव गृह में रखवा मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि इस मामले में अभी तक उनकी भूमिका है या नहीं, अभी तक पुलिस ये स्पष्ट नहीं कर पाई है.
मृतक संदीप के पिता और भाई ने बताया 18 वर्षीय संदीप अपने भाई और परिवार के साथ मलोया कॉलोनी में रहता था. वो कॉलोनी नंबर-4 की तरफ अपने माता-पिता के लिए दवाई देने गया था. मृतक की कॉलोनी में ही रहने वाले एक युवक से कुछ दिन पहले संदीप का लड़ाई झगड़ा हुआ था. रविवार रात आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते अपने दोस्तों के साथ मिलकर संदीप के साथ जमकर मारपीट की. इस दौरान हमलावरों ने चाकू से संदीप पर कई वार किए. जिससे संदीप बुरी तरह से घायल होकर गिर पड़ा. जिसके बाद सभी आरोपी उसे मौके पर छोड़कर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पीसीआर ने संदीप को जीएमसीएच-32 अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.