हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

हिसार में दिनदहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या - युवक की हत्या हिसार

हिसार के सब्जी मंडी चौक पर सोमवार को एक युवक की दिनदहाड़े अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गयी. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की तलाश कर रही है.

youth murder in hisar
हिसार में दिनदहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या

By

Published : Jul 20, 2020, 10:45 PM IST

हिसार:जिले के सब्जी मंडी चौक और बड़वाली ढाणी के बीच शाम साढ़े चार बजे के करीब एक युवक मुकेश सैनी की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी गयी. हत्यारों ने युवक पर 15-16 गोलियां चलायी. घायल युवक मुकेश सैनी उर्फ प्रधान को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया लेकिन चिकित्सों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गयी. बताया जाता है कि ये हत्या पुरानी रंजिश को लेकर की गयी है.

जानकारी के अनुसार मुकेश सैनी उर्फ प्रधान अपने दोपहिया वाहन पर किसी काम से सब्जी मंडी चौक की तरफ आ रहा था. वो सब्जी मंडी चौक से थोड़ी ही दूर पहुंचा था कि पीछे से आ रहे हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. गोली चलने की घटना से बाजार में दहशत फैल गयी. घायल मुकेश सैनी को अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी.

हिसार में दिनदहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो 15 के करीब गोलियों के खोल घटनास्थल पर बरामद किये गये. पता लगा है कि मुकेश उर्फ प्रधान 2018 में जैकी नामक एक युवक की हत्या के मामले में गवाह था. वह मृतक जैकी का दोस्त भी था. बाद में साल 2019 में जैकी के हत्यारोपियों पर गोलियां चलाने के आरोप में मुकेश उर्फ प्रधान सहित चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. मुकेश प्रधान फिलहाल उस मामलें में जमानत पर चल रहा था.

मुकेश के पिता ओमप्रकाश सैनी ने कहा कि मुकेश जैकी मर्डर केस में गवाह था. उसी रंजिश में ये हत्या हो सकती है. वह तो पुलिस से यही मांग करते हैं कि हत्या करने वालों को गिरफ्तार करके सच्चाई पता की जाए.

वहीं इस मौके पर पहुंचे कांग्रेसी नेता रामनिवास राडा ने कहा कि इस मामले में पुलिस को पता है कि किसने हत्या की है और क्यों की है. शहर में दहशतगर्दी दिनोंदिन बढ़ती जा रही है और हिसार अपराधों के मामले में नंबर एक बन चुका है. राडा ने आरोप लगाया कि हिसार में भाजपा के चुने हुए जन प्रतिनिधि जनता की सुध लेने के लिए निकलते ही नहीं हैं. महिलाएं आज खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही. उन्होंने सरकार से शहर में बढ़ रहे अपराध पर लगाम लगाने की मांग की.

फिलहाल पुलिस ने मृतक मुकेश के शव को सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद पता लग पायेगा कि मृतक को कितनी गोलियां लगी हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

ये भी पढ़ें: सड़क हादसे में घायल युवक ने पांच दिन बाद तोड़ा दम, चालक की तलाश तेज

ABOUT THE AUTHOR

...view details