हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

पलवल: करीमपुर गांव महिला पर जानलेवा हमला, 5 गोलियां लगी - पलवल क्राइम न्यूज

पलवल के करीमपुर गांव में महिला पर गांव के ही युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग में महिला को 5 गोलियां लगी हैं. हमले में घायल महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है.

youth firing on women in karimpur village palwal
करीमपुर गांव में एक महिला पर युवकों ने की फायरिंग

By

Published : May 28, 2020, 9:23 PM IST

पलवल: जिले के करीमपुर गांव में एक महिला रितू को गांव के ही बदमाशों ने गोली मार दी. आरोपियों ने महिला पर 6-7 राउंड फायरिंग की. जिसके बाद महिला को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को रेफर कर दिया.

गोली लगने से घायल हुई महिला ने बताया कि वह गुरुवार सुबह ड्यूटी जाने के लिए गांव कुशक के नजदीक भूमियां चौराहे पर गाड़ी के इंतजार में खड़ी थी. तभी उसके ही गांव के रहने वाले सरजीत, जयबीर, प्रिंस और ज्ञान बाइक से आए और उसके पास खड़े हो गए.

करीमपुर गांव में एक महिला पर युवकों ने की फायरिंग

तभी वहां नाई नंगला निवासी राजकुमार अपनी सवारी गाड़ी लेकर आया. जिसमें रितू बैठ गई. पीड़िता को बैठता देख गांव के सभी युवक अपनी बाइक स्टार्ट करके उसकी गाड़ी के आगे-आगे चलने लगे. जब सवारी गाड़ी गांव के बाहर पहुंची. तभी वहां गांव के ही कुछ और युवक नैम, बबलू , संदीप और पुष्पेन्द्र भी आ गए. जिसके बाद सभी युवकों ने अपनी बाइक को रितू की गाड़ी के आगे लगाकर उसे रोक दिया.

गाड़ी रुकते ही सभी युवक अपनी बाइक से नीचे उतरे और पीड़िता पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. फायरिंग में पीड़िता को करीब पांच गोलियां लगी. गोली मारने के बाद सभी युवक मौके से फरार हो गए. वहीं सवारी गाड़ी का ड्राइवर घायल पीड़िता को लेकर सिविल अस्पताल पहुंचा. जहां से पुलिस को मामले की जानकारी मिली.

इसे भी पढ़ें:कैथल: दो पक्षों में हुई लड़ाई को सुलझाने गए पुलिसकर्मियों पर हुई पत्थरबाजी

वहीं सिविल अस्पताल के चिकित्सकों ने पीड़िता की हालत गंभीर देखते हुए उसे दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया है. पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने उसके पिता को भी इसी तरह से गोली मारी थी. बता दें कि पीड़िता की दो बेटियां हैं और वह उनके भरण पोषण के लिए नौकरी करती है. महिला घरेलू कारणों के चलते अपने पति से अलग रह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details