पलवल: जिले के करीमपुर गांव में एक महिला रितू को गांव के ही बदमाशों ने गोली मार दी. आरोपियों ने महिला पर 6-7 राउंड फायरिंग की. जिसके बाद महिला को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को रेफर कर दिया.
गोली लगने से घायल हुई महिला ने बताया कि वह गुरुवार सुबह ड्यूटी जाने के लिए गांव कुशक के नजदीक भूमियां चौराहे पर गाड़ी के इंतजार में खड़ी थी. तभी उसके ही गांव के रहने वाले सरजीत, जयबीर, प्रिंस और ज्ञान बाइक से आए और उसके पास खड़े हो गए.
तभी वहां नाई नंगला निवासी राजकुमार अपनी सवारी गाड़ी लेकर आया. जिसमें रितू बैठ गई. पीड़िता को बैठता देख गांव के सभी युवक अपनी बाइक स्टार्ट करके उसकी गाड़ी के आगे-आगे चलने लगे. जब सवारी गाड़ी गांव के बाहर पहुंची. तभी वहां गांव के ही कुछ और युवक नैम, बबलू , संदीप और पुष्पेन्द्र भी आ गए. जिसके बाद सभी युवकों ने अपनी बाइक को रितू की गाड़ी के आगे लगाकर उसे रोक दिया.