सिरसा: बुधवार की सुबह करीब पांच बजे बेगू गांव में एक अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई. जिसकी वजह से कार में सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. मृतक की पहचान अमित के रूप में हुई है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह करीब पांच बजे रोड पर बहुत तेज आवाज सुनाई दी. जब वो लोग रोड पर आकर देखा तो एक स्विफ्ट कार पेड़ और दुकान के शटर के बीच फंसी हुई थी. उन्होंने बताया कि भिडंत इतनी तेज थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. जिसकी वजह से कार में सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई.