यमुनानगर:रामपुरा चौकी के पीछे किराये के मकान में रह रहे 32 वर्षीय प्रवीण कुमार का शव उसके कमरे में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जब मकान की छत पर गई, तो कमरे से बदबू आ रही थी. पुलिस ने जब कमरा खोलकर देखा, तो प्रवीण मृत अवस्था में पड़ा था. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक प्रवीण कुमार की 2013 में लव मैरिज हुई थी. वह एक बच्चे का बाप भी था. इस बीच पत्नी से विवाद रहने लगा, तो उसकी पत्नी बच्चे के साथ मायके रहने लगी. इसको लेकर दोनों के बीच कोर्ट में केस भी चल रहा है.