कुरुक्षेत्र: खंड पिहोवा के बस स्टैंड पर उस समय सनसनी फैल गई. जब जब दो गुटों में ताबड़तोड़ गोलियां चली. इस गोलीबारी में पैरोल पर आए हुए युवक मोनू की मौके पर ही मौत हो गई. बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वो घटना को अंजाम देकर तमंचा लहराते हुए भरे बाजार से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है.
बताया जा रहा है कि हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे और बस स्टैंड पर मौजूद मोनू पर आते ही गोलियां बरसानी शुरू कर दी. गोली लगने से मोनू की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद बदमाश तमंचा लहराते हुए भीड़भाड़ वाले इलाके से फरार हो गए. मृतक मोनू पिहोवा खंड के काकरोली गांव का रहने वाला है.
पिहोवा में बेखौफ हमलावरों ने पैरोल पर आए युवक की गोली मारकर की हत्या पिहोवा के डीएसपी गुरमेल सिंह ने कहा कि कुछ दिन पहले मोनू के भाई सोनू के घर पर कुछ हमलावरों ने हमला कर दिया था. जिस मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. ये वारदात उससे जुड़ी हो सकती है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस द्वारा मामला आपसी गैंगवार से जोड़कर देखा जा रहा है. कुछ दिन पहले मृतक मोनू के भाई सोनू के घर पर कुछ हमलावरों ने हमला कर दिया था. जिसमें दो आरोपी युवक गिरफ्तार है. पुलिस के मुताबिक मोनू पर भी कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:पानीपत: हनी ट्रैप मामले में कांग्रेस नेता सुनील बिंजोल गिरफ्तार