गुरुग्राम: साइबर सिटी के सेक्टर 31 ग्रीन बेल्ट इलाके में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. दरअसल पुलिस को कंट्रोल रूम द्वारा सूचना मिली थी कि सेक्टर 31 इलाके में एक युवक का रक्तरंजित शव पड़ा है.
मौके पर पहुंची पुलिस ने जब शव को कब्जे में लेकर जांच की तो पाया कि युवक की तो हत्या की गई है. पुलिस ने युवक के शव के पास से पानी की बोतल, सैनिटाइजर की बोतल और एक बैग बरामद किया है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.