हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

फतेहाबाद में पैसे के लेनदेन में युवक का कत्ल, चाचा और चचेरे भाई पर आरोप - पैसे लेनदेन में हत्या फतेहाबाद

फतेहाबाद में चाचा और चचेरे भाई ने पैसे के लेनदेन को लेकर एक युवक की हत्या कर दी. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल भेज दिया. वहीं मृतक युवक के परिजनों के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

young man murder for money transactions in fatehabad
फतेहाबाद में पैसे की लेनदेन में युवक का कत्ल

By

Published : Jun 13, 2020, 8:18 PM IST

Updated : Jun 25, 2020, 7:33 PM IST

फतेहाबाद:जिले के भूना इलाके में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. पैसे के लेनदेन को लेकर शुक्रवार की रात चाचा और चचेरे भाई ने विजय नाम के एक युवक को ईंट मारकर घायल कर दिया. जिसके बाद उसे इलाज के लिए फतेहाबाद अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. फिलहाल मृतक के परिजनों के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

क्या है मामला ?

पुलिस ने बताया कि भूना इलाके में पैसे की लेनदेन को लेकर चाचा और भतीजे विजय में विवाद चल रहा था. शुक्रवार की रात चचेरे भाई सुरेश और चाचा पवन ने विजय से मारपीट की और ईंट मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसके बाद परिजनों ने विजय को इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए. जहां उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें :रोहतक PGI से भागे मुजरिम को सिरसा पुलिस ने किया गिरफ्तार

मामले में फतेहाबाद डीएसपी दलजीत बेनीवाल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि भूना इलाके में एक युवक की चाचा और चचेरे भाई ने मिलकर हत्या कर दी है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भेज दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. जल्द ही पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी.

Last Updated : Jun 25, 2020, 7:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details