हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

गोहाना के बली ब्राह्मण गांव के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत - गोहाना के बली ब्राह्मण गांव में सड़क हादसा

गोहाना के बली ब्राह्मण गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने आगे चल रहे बाइक को टक्कर मार दी. जिसके कारण बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

young man died in a road accident near bali brahmin village gohana
गोहाना के बली ब्राह्मण गांव के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत

By

Published : Mar 17, 2020, 6:43 PM IST

Updated : Mar 17, 2020, 7:12 PM IST

सोनीपत: गोहाना के बली ब्राह्मण गांव के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार मृतक का नाम सिकंदर है और वह ईसापुर खेड़ी गांव का रहने वाला है.

मृतक बाइक लेकर अपने घर ईसापुर खेड़ी गांव के तरफ जा रहा था. अचानक पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. जिसके चलते बाइक के आगे चल रहे डंपर में सिकंदर की बाइक टकरा गई. जिसके कारण युवक सिकंदर की मौत हो गई. सिकंदर खिलौने बेचने का काम करता था. पुलिस ने ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

गोहाना के बली ब्राह्मण गांव के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत

मृतक सिकंदर के परिजनों ने बताया कि सिकंदर सोमवार देर शाम खिलौने बेचकर अपने गांव ईसापुर खेड़ी वापस लौट रहा था. गांव बली ब्राह्मण के पास उसका एक्सीडेंट होने के कारण मौत हो गई. उन्होंने बताया कि 2 गाड़ियों की चपेट में आने के कारण सिकंदर की मौत हुई है. जिसमें ट्रैक्टर वाले की सारी गलती है. जिसके कारण यह एक्सीडेंट हुआ है. उन्होंने बताया कि सिकंदर आगे चल रहा था. पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर ने उसको टक्कर मार दी. उन्होंने बताया कि पुलिस में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ शिकायत दी है.

वहीं पुलिस ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः-अच्छी खबर: हरियाणा में कोरोना के 66 में से 54 नेगेटिव, बाकी केसों में रिपोर्ट का इंतजार

Last Updated : Mar 17, 2020, 7:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details