हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

रेलवे ट्रैक पर मिला मतलौडा गांव के युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - रेलवे ट्रैक पर युवक का शव बरामद पानीपत

पानीपत के मतलौडा गांव के रहने वाले एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए सोमवार को एसपी और डीसी से मिले और इस मामले में गहनता से जांच करने की अपील की.

young man dead body found on panipat railway track
रेलवे ट्रैक पर मिला मतलौडा गांव के युवक का शव

By

Published : Jul 20, 2020, 10:38 PM IST

Updated : Jul 27, 2020, 6:47 PM IST

पानीपत: सोमवार को जिले के गांव मतलौडा के ग्रामीण न्याय की मांग को लेकर एसपी और डीसी से मिले. ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के 25 साल के युवक बलराम को गांव का ही एक युवक घर से बुलाकर ले गया था. जिसके बाद उसका शव तीन दिनों के बाद पानीपत रेलवे ट्रैक पर मिला. इसलिए उनकी मांग ये है कि इस मामले की गहनता से छानबीन की जाए और जो दोषी पाया जाताे है. उसे सख्त से सख्त सजा दी जाए.

रेलवे ट्रैक पर मिला मतलौडा गांव के युवक का शव

ग्रामीणों ने बताया कि जो युवक बलराम को घर से बुलाकर ले गया था. वो उसकी मृत्यु के बाद से ही फरार चल रहा है. इसलिए उन्हें शक है कि वहीं युवक बलराम की हत्या किया है और शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया.

मृतक बलराम के भाई योगेंद्र ने बताया कि कुछ दिन पहले गांव के ही एक युवक ने उसके भाई बलराम को घर से बुलाकर ले गया. उसके बाद से ही उसके भाई का कोई पता नहीं चल पा रहा था. 9 जुलाई को बलराम का शव पानीपत रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला. जिसके बाद से ही आरोपी युवक फरार चल रहा है.

उन्होंने बताया कि रेलवे पुलिस को इस संबंध में परिजनों ने कई बार जानकारी दी कि बलराम की हत्या की गई है लेकिन उनकी कोई नहीं सुन रहा. इसलिए वो न्याय पाने के लिए सोमवार को डीसी और एसपी से मिले.

ग्रामीणों की मांग पर पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. अब देखने वाली बात ये है कि पुलिस की जांच में क्या सामने निकल कर आता है.

ये भी पढ़ें:करनाल: 100 किलो नशीले पदार्थ के साथ तस्कर गिरफ्तार

Last Updated : Jul 27, 2020, 6:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details