कैथल: पूंडरी से कैथल रोड पर स्थित एक नाई की दुकान में पूंडरी के वार्ड नंंबर 7 निवासी बलराम (22 साल) का शव लटका मिला. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शिव कुमार व चौकी प्रभारी भागीरथ घटनास्थल पर पहुंचे. डीएसपी रविंद्र सांगवान व फॉरेंसिक की टीम ने बलराम के शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए कैथल भेज दिया.
मृतक के चाचा सतपाल व राजेश ने बताया कि बलराम शनिवार की सुबह हर दिन की तरह अपनी दुकान पर आया, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा. फोन रिसीव न होने पर परिजनों ने दुकान पर जाकर देखा. तो दुकान का शटर खुला मिला.