फतेहाबाद: वातावरण में फैले पराली के धुएं का जिले के नटवरलाल फायदा उठाने लगे हैं. नया मामला जिले के रतिया चुंगी एक इलेक्ट्रानिक्स दुकान की है जहां मुंह पर मास्क लगाकर एक युवक ने दूकानदार को 75 हजार का चूना लगाकर फरार हो गया. पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया. पुलिस ने दुकानदार की शिकायत पर युवक के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है.
पेट्रोल पंप मालिक का बेटा बता लगाया फटका
नरूला इलेक्ट्रॉनिक्स के मालिक राजेश नरूला ने बताया कि एक युवक मुंह पर मास्क लगाकर उनके दुकान में आया. उसने 50 इंच की एक एलइडी टीवी और एक बूफर खरीद लिया. दुकानदार ने बताया कि उसने कहा कि वह रतिया रोड पर स्थित एचपी पैट्रोल पंप के मालिक का बेटा है. उसने कहा कि वह पैसे पैट्रोल पंप पर जाकर देगा. उसके बाद दुकानदार ने उस युवक को एलइडी और बुफर देकर उसके साथ अपने एक आदमी को भेज दिया. राजेश नरुला ने बताया कि ठग युवक ने कुछ दुरी पर जाकर दुकानदार के आदमी को गाड़ी से उतार कर फरार हो गया.
मास्क लगाकर युवक ने दुकानदार को लगाया हजारों का चूना इसे भी पढ़े: फतेहाबाद: सस्ता सोना दिलाने के नाम पर युवक से 13 लाख रुपए की धोखाधड़ी
जल्द ही आरोपी होगा गिरफ्तार: पुलिस
मामले के बारे में बताते हुए शहर थाना प्रभारी यादविंदर सिंह ने कहा कि मामला नरुला इलेक्ट्रॉनिक्स का है. जहां पर एक युवक मुंह पर मास्क लगाकर आया और दुकानदार राजेश नरूला से एक 50 इंच की एलइडी और एक बूफर लिया जिसका मुल्य 75 हजार था. यादविंदर सिंह ने बताया कि आरोपी युवक ने अपने आपको पैट्रोल पंप के मालिक का बेटा बताया और पैसा पेट्रोल पंप पर देने को कहा.
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी युवक के साथ दुकानदार ने अपना एक आदमी भेज दिया. कुछ देर जाने के बाद आरोपी युवक ने दुकानदार के युवक को जबरन गाड़ी से उतार दिया और उसके बाद सामान लेकर भाग गया.
थाना प्रभारी यादविंदर सिंह ने बताया कि दुकानदार के तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने सीसीटीवी वीडियो ले लिया गया है. उसी के आधार पर आरोपी युवक की तलाश की जा रही है.