यमुनानगर:जिले में आए दिन चोरी डकैती लूटपाट जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. जिस पर लगाम कसने के लिए पुलिस दिन रात प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में यमुनानगर एंटी नारकोटिक्स सेल टीम ने अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. जिसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
दरअसल एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम को एक गुप्त सूचना मिली कि जगाधरी अनाज मंडी पर एक युवक अवैध पिस्तौल के साथ घूम रहा है. जिस पर एंटी नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज महावीर सिंह ने टीम का गठन किया और टीम ने मौके पर जाकर आरोपी को धर दबोचा. टीम इंचार्ज ने बताया कि फिलहाल आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया है. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.