सोनीपत: गोहाना में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. इलाके में बढ़ रही क्राइम की घटनाओं ने आम लोगों के मन में एक खौफ पैदा कर दिया है. जिसके चलते लोगों का कानून पर से भरोसा उठता जा रहा है. ताजा मामला गोहाना के शिव कॉलोनी का है. जहां रेलवे स्टेशन के सामने एक प्रवासी पल्लेदार का शव पाया गया है.
मृतक की पहचान संतोष यादव के रूप में हुई है. मृतक के भाई जितेश ने हत्या का शक संतोष के दोस्तों पर जताया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए गोहाना नागरिक अस्पताल भिजवा दिया है.
मृतक के भाई जितेश यादव ने बताया कि देर शाम संतोष यादव के दोस्त संतोष कुमार का फोन आया कि आपके भाई को चोट लग गई है. फिर दूसरी बार फोन आया कि अब वो बिल्कुल ठीक है. सुबह आकर मिल लेना. मैं सुबह मिलने गया तो क्वार्टर पर कोई नहीं था. मालिक से पूछा तो वो कहने लगे कि वो तो रात को ही चला गया था. सुबह रेलवे स्टेशन के सामने मेरे भाई संतोष का शव मिला है.
जितेश ने बताया कि उसके भाई संतोष यादव के साथ अलग क्वार्टर पर 4 लोग रहते थे. वो सभी लोग अभी फरार चल रहे हैं. शक है कि मेरे भाई की हत्या उन्होंने की है. जितेश ने बताया कि सभी आरोपी बिहार के रहने वाले हैं और वो खुद बिहार का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें:गुरुग्राम के सेक्टर 31 में युवक की चाकू से गोदकर हत्या