फरीदाबाद:जिले के सेक्टर 58 स्थित वीनस कंपनी में काम करते समय एक मजदूर का हाथ कट गया. जिसके बाद स्थानीय विधायक नीरज शर्मा और कंपनी के मजदूरों ने कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. उन्होंने मांग की कि जिन मजदूरों को कंपनी से निकाला गया है. उन्हें नौकरी पर दोबारा रखा जाए और जिन मजदूरों के हाथ कट गए हैं. उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए.
इस संबंध में विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि पहले भी वो मजदूरों को न्याय दिलाने के लिए जेसीबी कंपनी के बाहर धरना प्रदर्शन कर चुके हैं. नीरज ने बताया कि मजदूरों के साथ मिलकर उन्होंने जेसीबी कंपनी के बाहर लगभग एक महीने तक राम चरितमानस का पाठ किया ताकि भगवान राम उन्हें सद्बुद्धि दे और मजदूरों के साथ न्याय करें, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
उन्होंने बताया कि बुधवार को हुए वीनस कंपनी हादसे के पीछे कंपनी मैनेजमेंट की लापरवाही है, क्योंकि कंपनी प्रबंधकों ने अनट्रेंड वर्कर्स को ऑपरेटर बना कर मशीन पर लगा दिया है. जिसके चलते ये हादसा हुआ. नीरज शर्मा ने बताया कि इस कंपनी के खिलाफ जांच के आदेश भी आ चुके है, लेकिन लेबर विभाग ने कंपनी में कोई जांच नहीं की. विधायक ने कहा कि इस हादसे की मजिस्ट्रेट जांच होनी चाहिए ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके.