पंचकूला:झज्जरमें दलित युवती के साथ दुष्कर्म के मामले में हरियाणा राज्य महिला आयोग ने संज्ञान लिया है. माहिला आयोग की कार्यवाहक अध्यक्ष प्रीती भारद्वाज ने मामले की गंभीरता को देखते हुए झज्जर पुलिस अधीक्षक को इस मामले में दोषियों के खिलाफ तुरंत कानूनी कार्रवाई करने व गिरफ्तार करने के लिए पत्र लिखा है.
प्रीति भारद्वाज ने बताया कि दरअसल विभिन्न सामाजिक संगठनों ने मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करवाने के बारे में आयोग से अनुरोध किया था. जिसके चलते मामले में उन्होंने आज पुलिस अधीक्षक, झज्जर से दूरभाष पर विस्तृत जानकारी ली और उचित कार्रवाई की भी सिफारिश की. ताकि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सजा दिलवाई जाए. जिससे पीड़िता को न्याय मिल सके.