हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

पानीपत में कर्जदारों से तंग आकर महिला ने निगला जहर, स्थिति गंभीर - पानीपत क्राइम न्यूज

पानीपत में एक महिला ने कर्जदारों से तंग आकर जहर निगल ली. जिसको परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया है. परिजनों के मुताबिक महिला पर पांच करोड़ रुपये का कर्ज है. जिसकी वजह से उसने ये कदम उठाया.

woman tried to commit suicide in Panipat
पानीपत में कर्जदारों से तंग आकर महिला ने निगला जहर

By

Published : Jan 21, 2021, 6:03 PM IST

पानीपत:जिले में एक महिला ने कर्जदारों से तंग आकर आत्महत्या करने की कोशिश की. मामला पानीपत के सेक्टर 13 का है. फिलहाल महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई है. अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है.

क्या है मामला?

दरअसल ये महिला अपने और अन्य लोगों से करोड़ों रुपये लेकर दुबई की एक कंपनी में ज्यादा प्रॉफिट के चक्कर में इन्वेस्ट कर बैठी और वो कंपनी उनके पैसे लेकर रफचक्कर हो गई. प्रियंका नाम की इस महिला ने अपने पैसे तो गंवाई ही साथ में और लोगों के पैसे भी गंवा बैठी. अब सभी लोग महिला से अपने पैसे मांग रहे हैं. जिससे तंग आकर उसने कल देर रात जहरीला पदार्थ निगल लिया. जिसे तुरंत पानीपत के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

पानीपत में कर्जदारों से तंग आकर महिला ने निगला जहर

पांच करोड़ रुपये का कर्ज है महिला पर

पीड़ित महिला की बहन ने बताया कि उसने एक कंपनी में पैसे इन्वेस्ट किए थे और लोगों से भी आग्रह कर वो पैसे इन्वेस्ट करवाए थे. महिला ने सारे पैसे इन्वेस्ट करने वाली अन्य महिला को दिए थे और उसने वो दुबई की कंपनी में इन्वेस्ट कर दी. कंपनी वो पैसा लेकर उनके साथ फ्रॉड कर गई. जिससे इनका सारा पैसा डूब गया. महिला की बहन का कहना है कि उसपर लगभग 5 करोड़ का कर्ज है. जिसके चलते उसने देर रात ये कदम उठाया. उसने बताया कि इसको लेकर पहले भी पानीपत पुलिस के पास शिकायत दर्ज है.

ये भी पढ़ें: किराए पर गाड़ी लेकर गए चार युवकों ने कार चालक को मारी गोली, कार व समान लेकर फरार

वहीं डॉक्टरों ने बताया कि जब उनके पास ये महिला आई थी. तो काफी गंभीर स्थिति बनी हुई थी. अब 72 घंटे बाद ही कुछ कहा जा सकता है. उन्होंने कहा कि मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details