हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

भिवानी: पति के हत्यारे की गिरफ्तार की मांग को लेकर पीड़िता ने लगाई एसपी से गुहार - भिवानी न्यूज

भिवानी के राजीव कॉलोनी की एक महिला ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर पति के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की.

woman pleads for justice from sp in bhiwani
पति के हत्यारे की गिरफ्तार की मांग को लेकर पीड़िता ने लगाई एसपी से गुहार

By

Published : Jul 29, 2020, 5:05 PM IST

भिवानी: स्थानीय सिटी स्टेशन स्थित राजीव कॉलोनी निवासी अनीता ने ज्ञापन देकर पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है. अनीता का आरोप है कि उसके पति की हत्या की गई है लेकिन अभी तक पुलिस ने हत्यारों पर कोई कार्रवाई नहीं की है.

उन्होंने पुलिस अधीक्षक को सौंपे ज्ञापन में बताया कि मृतक प्रदीप कुमार सिंगल एक फैक्टरी में काम करता था. जिसकी संदिगध परिस्थितियों में 19 जुलाई 2020 को मृत्यु हो गई थी. जिसका शव सिटी स्टेशन से तिगड़ाना को जाने वाली नहर के पास पड़ा मिला था. वहां से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने उन्हें अचेत अवस्था में देखा तो उसके परिजनों को सूचना दी. सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल लाए. चिकित्सकों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए रोहतक रेफर कर दिया. जहां पर उसकी मौत हो गई.

मृतक के परिजनों ने फैक्टरी में कार्यरत ठेकेदार पर उसे जान से मारने का आरोप लगाया है. पीड़िता अनीता ने पुलिस अधीक्षक से मामले में हस्तक्षेप कर दोषी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.

ये भी पढ़ें:पंचकूला का बिजनेसमैन जींद में किडनैप, पुलिस जांच में जुटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details