हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

पलवल में विवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुराल पक्ष पर लगा हत्या का आरोप - रजपुरा गांव विवाहिता संदिग्ध मौत पलवल

पलवल के रजपुरा गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. विवाहिता के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है.

married woman dowry murder in rajpura village palwal
पलवल के रजपुरा गांव में विवाहिता की संदिग्ध मौत

By

Published : Aug 6, 2020, 6:11 PM IST

पलवल:जिले में एक और विवाहिता दहेज की बलि चढ़ गई है. जिले के गांव रजपुरा में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस को दी शिकायत में मृतका के परिजनों ने बताया कि दहेज में कार व लाखों रुपये की नकदी की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों ने विवाहिता नाजीमा की हत्या कर दी. सदर थाना पुलिस ने मामले में मृतका के पिता की शिकायत पर ससुराल पक्ष के चार नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

जांच अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि राजस्थान के जिला अलवर के नौगांव निवासी असरा ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसने अपनी बेटी नाजीमा की शादी दस वर्ष पहले पलवल के गांव रजपुरा निवासी अनीस के साथ की थी. शादी में हैसियत के अनुसार दान-दहेज भी दिया था, लेकिन नाजीमा के ससुराल पक्ष के लोग उस दहेज से संतुष्ट नहीं हुए और अक्सर दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करने लगे. जिसको लेकर कई बार नाजीमा के साथ मारपीट भी की गई.

पलवल के रजपुरा गांव में विवाहिता की संदिग्ध मौत

नाजीमा को उसके ससुराल पक्ष के लोग एक कार व 3 लाख रुपये नकदी लाने के लिए परेशान करते रहते थे. चार अगस्त को नाजीमा ने अपने मायके फोन कर बताया कि ससुराल पक्ष के लोग उसके साथ मारपीट कर रहे हैं. अगले दिन पांच अगस्त को नाजीमा के मायके पक्ष के लोग उसकी ससुराल गांव रजपुरा पहुंचे तो देखा कि नाजीमा मृत पड़ी हुई थी और ससुराल पक्ष के लोग फरार थे.

पुलिस को दी शिकायत में परिजनों ने बताया कि नाजीमा की हत्या उसके पति, ससुर, सास व देवर ने की है. फिलहाल पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और शव का पलवल के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया.

पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य पुलिस के हाथ लगते हैं. उसी के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें:नूंह: चचेरे भाई पर लगा अपनी नाबालिग बहन के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details