नूंह:पुनहाना के बादली गांव में एक विवाहिता अनीशा की संदिग्ध मौत हो गई. महिला के परिजनों ने पति पर हत्या करने का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि बादली गांव के कई लोगों ने मिलकर अनीशा की जान ली है.
क्या है मामला ?
महिला के भाई शमशेर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके बहनोई तौफीक के उसकी पत्नी शकीला से नाजायज संबंध हैं. जिसको लेकर उसने अपने बहनोई और उसके भाइयों को समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. तब उसने अपनी बहन अनीशा को इस बारे में बताया. अनीशा ने जब अपने पति को समझाने की कोशिश की तो उसके पति ने अनीशा को जान से मारने की धमकी दीा. इसी बात को लेकर अनीशा और उसके पति तौफीक में मनमुटाव चल रहा था. शमशेर ने बताया कि इस मामले को लेकर एक सप्ताह पहले पंचायत भी हुई थी. इस पंचायत में बादली गांव के लोग उसके और उसकी बहन अनीशा के साथ बुरी तरह से पेश आए और जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद शुक्रवार को अनीशा की हत्या कर दी गई.