हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

नूंह: बादली गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत - बादली गांव महिला हत्या नूंह

नूंह के बादली गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों ने विवाहिता के पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.

woman dies under suspicious circumstances in badli village in nuh
बादली गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

By

Published : Jul 4, 2020, 7:14 PM IST

नूंह:पुनहाना के बादली गांव में एक विवाहिता अनीशा की संदिग्ध मौत हो गई. महिला के परिजनों ने पति पर हत्या करने का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि बादली गांव के कई लोगों ने मिलकर अनीशा की जान ली है.

बादली गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

क्या है मामला ?

महिला के भाई शमशेर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके बहनोई तौफीक के उसकी पत्नी शकीला से नाजायज संबंध हैं. जिसको लेकर उसने अपने बहनोई और उसके भाइयों को समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. तब उसने अपनी बहन अनीशा को इस बारे में बताया. अनीशा ने जब अपने पति को समझाने की कोशिश की तो उसके पति ने अनीशा को जान से मारने की धमकी दीा. इसी बात को लेकर अनीशा और उसके पति तौफीक में मनमुटाव चल रहा था. शमशेर ने बताया कि इस मामले को लेकर एक सप्ताह पहले पंचायत भी हुई थी. इस पंचायत में बादली गांव के लोग उसके और उसकी बहन अनीशा के साथ बुरी तरह से पेश आए और जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद शुक्रवार को अनीशा की हत्या कर दी गई.

ये भी पढ़ें: जींद: फर्जी पहचान पत्र बनवाकर की लव मैरिज फिर उन्हीं दस्तावेजों पर मांगी सुरक्षा, गिरफ्तार

पीड़ित पक्ष ने कहा कि 3 जुलाई को उनके पास बादली गांव के पूर्व सरपंच अब्दुल्ला ने फोन किया और उनकी बहन अनीशा के मरने की सूचना दी. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि ससुराल पक्ष के कई लोगों ने मिलकर उसकी बहन की हत्या कर दी है. उन्होंने कहा कि इस विवाद की जड़ उसकी पत्नी शकीला है. लिहाजा दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.

वहीं इतना गंभीर मामला होने के बावजूद भी पुनहाना पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से कतरा रही है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अधार पर कार्रवाई करने की बात कह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details