करनाल:इंद्री हल्के के वार्ड-10 में गुरुवार की शाम को लापता हुई महिला का शव शुक्रवार को जंगल में मिला. जिसके बाद परिजनों ने हत्या की आशंका को लेकर हंगामा कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा.
मृतका के परिजन सोहन लाल ने बताया कि मृतका तारो बाई (55) गुरुवार दोपहर अपने भतीजे श्यामदास के साथ पशुओं को चराने के लिए जंगल में गई थी. शाम होने पर भी महिला घर वापस नहीं लौटी. तो परिजनों ने महिला की तलाश शुरू कर दी. शुक्रवार सुबह महिला का शव जंगल मे मिलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी.
इंद्री हल्के के वार्ड 10 की लापता हुई महिला का जंगल में मिला शव उन्होंने बताया कि मृतक महिला के सिर में चोट के निशान हैं और गले पर भी निशान है. जो कि हत्या की ओर संकेत करते हैं. यहां तक कि जिस पानी के गड्ढे से महिला का शव मिला है उसमें पानी बहुत कम है. उन्होंने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
वहीं जांच अधिकारी दयानंद ने कहा कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही ये पता चलेगा कि महिला की हत्या हुई है या नहीं. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही पुलिस कोई कार्रवाई करेगी.
ये भी पढ़ें:पलवल के बघौल गांव के जंगल में मिला 8 साल की बच्ची का शव