पानीपत: जिले में एक 24 वर्षीय महिला द्वारा मिट्टी का तेज छिड़ककर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. महिला ने पहले पति के लिए खाना बनाया. जब पति घर से काम के लिए बाहर गया. तो महिला ने खुद पर मिट्टी का तेल छिड़क कर खुद को आग लगा ली. मृतका की पहचान प्रतिमा(24) के रूप में हुई है. दरअसल प्रतिमा की शादी तीन साल पहले हुई थी. प्रतिमा अपनी मां के पास पति के साथ पानीपत में रहती थी. महिला का एक 2 साल का बेटा भी है.
मृतका की मां रजनी ने बताया कि जैसे ही महिला का पति अशोक काम के लिए घर से निकला. तो प्रतिमा ने अपने बेटे को पड़ोसी के घर भेज दिया. फिर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली. जब मृतका चिल्लाने लगी. तो आस पास के लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी.