पानीपत: शहर के गीता कॉलोनी में आपसी विवाद के चलते 26 वर्षीय महिला ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल में लाया गया. फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक दीपा उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी. जिसकी शादी करीब 8 साल पहले हुई थी. वो अपनी मायके से दो दिन पहले ही आयी थी. जिसके बाद से घर में अनबन चल रही थी. धरेलू विवाद के चलते महिला ने घर मे ही चुन्नी का फंदा बनाकर फांसी लाग ली. हालात गंभीर होने के बाद महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.