सोनीपत: जिले के लल्हेड़ी खुर्द गांव में एक विवाहिता ने मानसिक परेशानी के चलते फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. सूचना मिलने के बेाद थाना बड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सिविल अस्पताल में भेज दिया. थाना बड़ी पुलिस ने परिजनों के बयानों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी.
पुलिस को दी सूचना में मृतका के भाई शक्ति ने बताया कि उसकी बहन सोनिया ने वर्ष 2014 में गांव लल्हेड़ी खुर्द निवासी संदीप के साथ कोर्ट मैरिज की थी. कोर्ट मैरिज करने के बाद उनका लल्हेड़ी में कम आना-जाना था. शक्ति ने बताया कि उसकी बहन सोनिया मानसिक रूप से परेशान थी. 29 अगस्त को सोनिया ने अपनी बहन ममता के पास फोन कर कहा कि वह उसके घर कब आएगी. जिस पर ममता ने सोनिया को कहा कि घरवालों के साथ बातचीत करके इस बारे में बता देगी.